छठ पूजा के दौरान गंगा में डूबे दो किशोरों की BHU में मौत
गांव में पसरा मातम

चंदौली (जनवार्ता) । छठ महापर्व की श्रद्धा और उल्लास के बीच रविवार को चंदौली में दर्दनाक हादसा हो गया। बलुआ थाना क्षेत्र के विजई का पूरा गांव स्थित गंगा घाट पर पूजा के दौरान स्नान कर रहे पांच बच्चे तेज धारा में बह गए। स्थानीय लोगों की तत्परता से तीन बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि दो किशोरों को गहरे पानी से निकालने के बाद गंभीर हालत में वाराणसी के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहाँ इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान अमित प्रजापति (14 वर्ष) पुत्र सोहन प्रजापति और सत्यम यादव (11 वर्ष) पुत्र दिनेश यादव, निवासी हरथन जुड़ा ग्रामसभा के रूप में हुई है। दोनों किशोर रविवार शाम घाट पर अपने परिजनों के साथ बेदी पूजन के समय गंगा स्नान कर रहे थे। तभी अचानक फिसलकर गहरे पानी में चले गए।
घटना के बाद घाट पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों और पुलिस ने तत्काल राहत अभियान शुरू किया। गोताखोरों की मदद से करीब आधे घंटे के प्रयास के बाद दोनों को बाहर निकाला गया, लेकिन उनकी हालत गंभीर थी।
दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहाँ सोमवार तड़के इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुँची, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन रो-रोकर बेसुध हैं। बताया जा रहा है कि मृतक अमित अपने माता-पिता की इकलौती संतान था, जिससे परिवार का बुरा हाल है।
छठ महापर्व पर जब महिलाएँ संतान की दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना में सूर्य उपासना कर रही थीं, उसी दौरान यह दर्दनाक हादसा पूरे इलाके में गहरे दुःख की लहर छोड़ गया।

