बंगाल की खाड़ी से उठे साइक्लोन का असर यूपी में भी, कई जिलों में होगी झमाझम बरसात
लखनऊ (जनवार्ता)। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय नए साइक्लोन सिस्टम का असर अब उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि राज्य के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों के भीतर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। सोमवार से अधिकतम तापमान में गिरावट शुरू होगी, जबकि न्यूनतम तापमान पहले से ही नीचे जा रहा है, जिससे सुबह और रात में ठंड बढ़ने लगी है।

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, अगले 4 से 5 दिनों में यूपी का अधिकतम तापमान करीब 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान में भी 3 डिग्री तक की कमी दर्ज हो सकती है। उन्होंने बताया कि 30 से 31 अक्टूबर के बीच प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है।
आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के झांसी, ललितपुर, जालौन, महोबा, इटावा, मैनपुरी, आगरा और फिरोजाबाद जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में फिलहाल मौसम सामान्य रहेगा, हालांकि सुबह और देर रात हल्का कोहरा या धुंध छा सकती है।
राजधानी लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, नोएडा और गाजियाबाद में आज मौसम सामान्य रहने का अनुमान है। इसके अलावा अलीगढ़, मथुरा, आजमगढ़, बलिया, रायबरेली, अयोध्या, मेरठ, सहारनपुर, प्रयागराज, सीतापुर, बरेली, मिर्जापुर और सोनभद्र जैसे जिलों में सुबह की शुरुआत धुंध के साथ हो सकती है, लेकिन दोपहर तक आसमान साफ रहेगा।
लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र ने जानकारी दी है कि 28 और 29 अक्टूबर को प्रदेशभर में मौसम सामान्य रहेगा। सभी 75 जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है, यानी फिलहाल किसी प्रकार की गंभीर मौसम चेतावनी नहीं जारी की गई है।
कुल मिलाकर, आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में मौसम का रुख बदलने, तापमान में गिरावट आने और कुछ जिलों में छिटपुट बारिश के साथ ठंड की शुरुआत होने के आसार हैं।

