भदोही में पहली बार पहुँची एनपीएस खाद की रैक, किसानों में खुशी की लहर

भदोही में पहली बार पहुँची एनपीएस खाद की रैक, किसानों में खुशी की लहर

सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौर के निर्देश और सुमन अक्षय राय के प्रयास से संभव हुई आपूर्ति
वर्षों पुरानी रैक प्वाइंट की समस्या का समाधान, किसानों में हर्ष और राहत का माहौल

rajeshswari

भदोही (जनवार्ता)। किसानों के लिए यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। भदोही जनपद में पहली बार एनपीएस खाद की रैक पहुँची है। सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौर के निर्देश और जिला सहकारी बैंक लिमिटेड वाराणसी के चेयरमैन सुमन अजय राय के सतत प्रयासों से यह कार्य संपन्न हुआ।

जेपीएस राठौर सहकारिता मंत्री, उतर प्रदेश।

लंबे समय से रैक प्वाइंट न होने के कारण जिले में उर्वरक आपूर्ति बाधित थी, जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब इस समस्या का समाधान होने पर कृषक वर्ग में अपार प्रसन्नता है।

बी-प्वाइंट नगराम, भदोही में आयोजित सहकारिता महोत्सव के दौरान किसानों ने इस विषय को प्रमुखता से उठाया था। सुमन अजय राय ने इस समस्या के समाधान हेतु निरंतर विभागीय संवाद व पहल की। सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौर ने भी तत्काल संज्ञान लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए, जिसके फलस्वरूप 27 अक्टूबर को भदोही में पहली बार एनपीएस खाद की रैक पहुँची।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश, ज्ञानपुर विधायक विपुल दूबे, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिंक त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख डीघ मनोज मिश्र, भाजपा नेता सुनील मिश्र, कृभको निदेशक अजय राय, किसान नेता गण एवं सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया।

किसानों ने सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौर और जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस निर्णय से समय पर खाद उपलब्ध होने से आगामी रबी सीजन में उन्हें बड़ी राहत मिलेगी। यह पहल सहकारिता तंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी।

इसे भी पढ़े   बेनीपुर में आयोजित हुआ विशाल जोड़ी गदा दंगल, जोखू पहलवान व संजय पटेल ने जीता प्रथम स्थान
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *