स्विफ्ट डिजायर से 9 लाख का गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

स्विफ्ट डिजायर से 9 लाख का गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

वाराणसी (जनवार्ता)। सिगरा पुलिस ने ऑपरेशन ‘चक्रव्यूह’ के तहत नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर कार से 17.770 किलोग्राम अवैध गांजा (अनुमानित कीमत करीब 9 लाख रुपये) बरामद किया है। मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

rajeshswari

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक सिगरा के नेतृत्व में की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान आनंद वर्मा (28 वर्ष) पुत्र पथारू वर्मा निवासी ग्राम धनंजयपुर, थाना बड़ागांव, जनपद वाराणसी तथा सूर्यभान मौर्य (35 वर्ष) पुत्र स्व. शिवलाल मौर्य निवासी ग्राम जमुआ, थाना तरवां, जनपद आज़मगढ़ के रूप में हुई है। दोनों को 28 अक्टूबर 2025 की रात लगभग 11 बजे एनईआर पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार महमूरगंज से कैंट की ओर जा रही है, जिसमें मादक पदार्थ होने की संभावना है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अमूल डेयरी के पास चेकिंग अभियान तेज किया। इसी दौरान संदिग्ध वाहन आते दिखाई दिया। पुलिस ने गाड़ी को रुकवाया और तलाशी लेने पर कार की पिछली सीट के नीचे छिपाकर रखे गए पैकेटों से गांजा बरामद हुआ।

पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे इस गांजे को दूसरे प्रदेशों से कम कीमत पर खरीदकर वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में ऊंचे दामों पर बेचने के लिए ला रहे थे।

इसे भी पढ़े   करेंट की चपेट में आने से टोटो चालक की दर्दनाक मौत

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार तस्करों से आगे की पूछताछ की जा रही है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *