उपराष्ट्रपति के आगमन से पूर्व ग्रैंड रिहर्सल संपन्न
वाराणसी (जनवार्ता) : उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने गुरुवार को ड्यूटी में तैनात समस्त पुलिस बल की ब्रीफिंग की तथा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इसके पश्चात ग्रैंड रिहर्सल सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।


पुलिस आयुक्त ने पुलिस बल को संबोधित करते हुए पूर्ण सतर्कता के साथ वीवीआईपी सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी कार्ड एवं आई-कार्ड अनिवार्य रूप से अपने पास रखें। वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। कार्यक्रम में सम्मिलित होने वालों के लिए स्थल के निकट अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की गई है तथा वीवीआईपी मार्ग पर किसी भी वाहन को खड़ा नहीं होने दिया जाएगा।

कार्यक्रम स्थल एवं मार्ग को ‘नो फ्लाई जोन’ घोषित किया गया है, जहां ड्रोन सहित किसी भी उड़ने वाली वस्तु का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। भीड़ नियंत्रण के लिए उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए अधिकारियों को लाउड हेलर/पीए सिस्टम साथ रखने को कहा गया। कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश से पूर्व प्रॉपर चेकिंग-फ्रिस्किंग अनिवार्य होगी तथा वीवीआईपी मार्ग पर भी यही व्यवस्था लागू रहेगी।
निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त ने रूफ टॉप ड्यूटी की व्यवस्था पर जोर दिया तथा कंट्रोल रूम से सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी सुनिश्चित करने के आदेश दिए। पुलिसकर्मियों को पर्याप्त संख्या में रस्से साथ रखने तथा भीड़ नियंत्रण में उनका प्रयोग करने को कहा गया। सभी कर्मी निर्धारित समय से पूर्व अच्छे टर्न-आउट में ड्यूटी प्वाइंट पर उपस्थित हों, साथी पुलिसकर्मी की पहचान करें तथा ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। प्रभारी राजपत्रित अधिकारी अपने अधीनस्थों को ड्यूटी प्वाइंट पर विस्तृत ब्रीफिंग दें ताकि ड्यूटी पूर्ण सक्षमता से निभाई जा सके।
पुलिस आयुक्त ने आम जनमानस के साथ विनम्र एवं शालीन व्यवहार करने के साथ-साथ महिलाओं की चेकिंग-फ्रिस्किंग केवल महिला पुलिसकर्मियों द्वारा ही कराने के सख्त निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश सिंह सहित कमिश्नरेट वाराणसी, बाह्य जनपदों, पीएसी एवं अर्धसैनिक बलों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

