Chandauli News: रन फॉर यूनिटी में सैयदराजा थाना प्रभारी विंदेश्वर पांडेय अव्वल, लौह पुरुष जयंती पर दिखा फिटनेस का जोश
चंदौली (जनवार्ता)।लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को सैयदराजा नगर पंचायत क्षेत्र में “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन किया गया। इस दौड़ का नेतृत्व सैयदराजा थाना प्रभारी विंदेश्वर पांडेय ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत पौहारी बाबा की कुटिया से हुई और समापन थाना सैयदराजा परिसर में हुआ।


कार्यक्रम में थाना प्रभारी विंदेश्वर पांडेय ने न सिर्फ नेतृत्व किया बल्कि प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल कर वाहवाही भी लूटी। उन्होंने इस अवसर पर लोगों को फिटनेस का मंत्र देते हुए कहा कि “स्वस्थ शरीर ही मजबूत समाज की नींव है।”
दौड़ में सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल, महिला इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में आमजन, पुलिसकर्मी और स्थानीय गणमान्य लोग शामिल हुए। प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए और बच्चों में मिष्ठान व टॉफी का वितरण भी किया गया।
थाना प्रभारी विंदेश्वर पांडेय को उनकी सक्रिय पुलिसिंग और जनसंपर्क तालमेल के लिए क्षेत्र की जनता लगातार सराहती रही है। महिलाओं की समस्याओं पर महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से त्वरित कार्रवाई के लिए भी वे जाने जाते हैं।
कार्यक्रम में समाजसेवी सरदार हरजीत सिंह ने विशेष योगदान दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से पुलिस और आमजन के बीच आपसी तालमेल और विश्वास मजबूत होता है।
इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश जायसवाल, महेंद्र राय, राकेश शर्मा, मोहम्मद ताज, मन्नी अली, तथा सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुशील शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

