महिला दारोगा की सूझबूझ से 40 फीट गहरे कुएं से 20 मिनट में युवक को बचाया

महिला दारोगा की सूझबूझ से 40 फीट गहरे कुएं से 20 मिनट में युवक को बचाया

वाराणसी (जनवार्ता) | सारनाथ थाना क्षेत्र के अटल नगर कॉलोनी में शुक्रवार देर शाम एक युवक 40 फीट गहरे सूखे कुएं में गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित रेस्क्यू अभियान चलाकर युवक की जान बचा ली। मात्र 20 मिनट में युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

rajeshswari

सारनाथ थाना प्रभारी शिवानंद सिसोदिया ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति कुएं में गिर गया है। सूचना पर आशापुर चौकी प्रभारी मीनू सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया। पुलिसकर्मियों ने रस्सी के सहारे युवक को कुएं से बाहर निकाला।

गिरने वाले युवक की पहचान अमरनाथ पुत्र छोटे लाल, निवासी सुखपुरा थाना क्षेत्र, जनपद बलिया के रूप में हुई है। महिला उपनिरीक्षक मीनू सिंह के अनुसार, अमरनाथ वाराणसी में पेंटर का काम करता है और ठेकेदार से मजदूरी का बकाया लेने आया था। उसने शराब पी रखी थी और अंधेरे में गलती से सूखे कुएं में गिर गया।

रेस्क्यू अभियान में उपनिरीक्षक राम रूप, शिवनारायण सिंह, मुख्य आरक्षी पंकज और विनीत सक्रिय रूप से शामिल रहे। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने युवक की हालत ठीक बताई और उसे घर भेज दिया।

पुलिस की तत्परता और महिला दारोगा की सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

इसे भी पढ़े   मुकेश अंबानी ने क‍िए बदरीनाथ धाम के दर्शन,साथ में बहू राध‍िका भी;5 करोड़ का दान क‍िया
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *