लखनऊ: एसटीएफ ने कंटेनर से पकड़ा 75 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब
हरियाणा का तस्कर गिरफ्तार

लखनऊ (जनवार्ता) : स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) उत्तर प्रदेश ने अंतरराज्यीय शराब तस्करी गिरोह के एक सदस्य को 575 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (कुल कीमत करीब 75 लाख रुपये) के साथ गिरफ्तार किया। शराब यूरिया खाद की बोरियों के बीच छिपाकर बिहार ले जाई जा रही थी, जहां विधानसभा चुनाव में इसका इस्तेमाल होने की आशंका है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान विश्ववेन्द्र (पुत्र जितेन्द्र) निवासी ग्राम चिमनी, थाना बेरी, जिला झज्जर (हरियाणा) के रूप में हुई। पुलिस ने उसके पास से कंटेनर ट्रक (नंबर यूपी 17 बीएम 3466, असली नंबर एचआर 69 बी 7733) और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया। गिरफ्तारी ओमेक्स कट कल्ली पश्चिम, किसान पथ, थाना पीजीआई क्षेत्र में हुई।

एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक विमल कुमार सिंह के नेतृत्व में निरीक्षक महाबीर सिंह की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि खाद से लदा कंटेनर ट्रक शराब लेकर बिहार जा रहा है। तलाशी में ट्रक के गुप्त कैविटी से 575 पेटी विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद हुई। ट्रक में चंडीगढ़ से 210 बोरी यूरिया खाद लोड की गई थी, जबकि शराब को छिपाकर रखा गया था।
पूछताछ में विश्ववेन्द्र ने खुलासा किया कि सोनू राठी, गुरनीत सिंह गोगिया और अतुल का संगठित गिरोह हरियाणा-पंजाब से अवैध शराब बिहार सप्लाई करता है। यह खेप दरभंगा पहुंचानी थी, जहां गिरोह के सदस्य इसे रिसीव करते। प्रति ट्रिप के लिए आरोपी को 1 लाख रुपये मिलते थे। शराब की खपत बिहार चुनाव में होने की बात भी सामने आई है।
मामले में थाना पीजीआई में मुकदमा संख्या 558/2025 दर्ज किया गया है, जिसमें बीएनएसएस की धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) और यूपी आबकारी अधिनियम की धारा 60/63/72 लगाई गई हैं। आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस कर रही है।

