पत्रकार वार्ता में मनीष सिसोदिया का बड़ा बयान

पत्रकार वार्ता में मनीष सिसोदिया का बड़ा बयान

नई दिल्ली,। घर पर सीबीआइ के छापे के बाद शनिवार को मीडिया के सामने आए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार को अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से दिक्कत हो रही है।  इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में शिक्षा का अच्छा मॉडल तैयार किया, केंद्र सरकार को इससे परेशानी है। 

rajeshswari

उन्होंने यह भी दावा किया कि अरविंद केजरीवाल को परेशान करने के लिए आगामी दो-दिन में सीबीआइ अफसर मुझे भी गिरफ्तार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। ऐसे में अरविंद केजरीवाल को परेशान करने के लिए मुझे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उन्होंने सीबीआइ छापे को लेकर कहा कि शुक्रवार को हमारे घर सीबीआइ की टीम आई, हमारे दिल्ली सचिवालय के कार्यालय में भी जांच की। सीबीआइ के अच्छे लोग थे, उन्होंने अच्छे से मेरे परिवार के साथ व्यवहार किया।वे ऊपर के आदेश पर आए थे।मैं दावा करता हूं कि जिस आबकारी नीति को लेकर बवाल किया जा रहा है उसमें कोई भी घोटाला नहीे है।यह नीति एक बेहतर नीति है।

गर उपराज्यपाल ने 48 घंटे पहले नीति में बदलाव नहीं किया हाेता तो इस नीति से प्रति साल 10 हजार का राजस्व मिलता।मगर उपराज्यपाल ने बदलाव कर दिया, इससे समस्या खड़ी हुई है। कल मैं देख रहा था कि भाजपाउ नेता मनाेज तिवारी कह रहे थे कि हजारों करोड़ का घोटाला कर दिया गया, उपराज्यपाल की ओर से कहा गया कि 144 करोड़ का घाेटाला किया गया। कल जब सीबीआइ वाले आए तो उनकी एफआइआर मेें एक करोड़ घपे की बात कही गई है।उसमें न 144 करोड़ और न ही हजारों करोड़ का जिक्र था।दरअसल इन लोगों को कोई जानकारी नहीं है, कुछ नहीं पढ़ रहे हैं कुछ भी बोल रहे हैं।

इसे भी पढ़े   सुप्रीम कोर्ट ने जनसंख्या नियंत्रण की याचिका पर केंद्र सरकार को जारी की नोटिस

एक बार फिर दिल्ली के शिक्षा माडल की तारीफ की। इसके बाद उन्होंने बताया कि शुक्रवार को छापे के दौरान महने सीबीआइ अधिकारियों की मदद की और उनका भी व्यवहार अच्छा रहा।

पत्रकार वार्ता के दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि शुक्रवार को अमेरिका के न्यूयार्क टाइम्स ने दिल्ली सरकार के शिक्षा माडल को लेेकर खबर छपी थी, यह हमारे लिए गर्व की बात है। करीब डेढ़ साल पहले इसी अखबार में कोविड के दौरान खबर छपी थी कि कैसे कोविड के दौरान हमारे य़हां अंतिम संस्कार किया जा रहा था। आज जब दिल्ली के शिक्षा माडल काे लेकर खबर छपी तो यह हमारे लिए गर्व की बात है।

नई आबकारी नीति 2022-23 में गड़बड़ी को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (central bureau of investigation) ने शुक्रवार को 15 घंटे तक छापा मारा और अपने साथ कुछ दस्तावेज के साथ लैपटॉप और मोबाइल फोन भी लेकर गई है। 

इस बीच शनिवार को दोपहर 12 बजे मनीष सिसोदिया पत्रकार वार्ता कर अपनी बात रखेंगे। मनीष सिसोदिया (उपमुख्यमंत्री दिल्ली सरकार) ने छापे के दौरान ही कहा था कि सीबीआइ को ऊपर से कंट्रोल करके दिल्ली सरकार के अच्छे काम को रोकने की कोशिश की जा रही है। हम ईमानदार लोग हैं, हमने कहीं कुछ गलत काम नहीं किया है।

इसके साथ केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि वह जितना सीबीआइ का दुरुपयोग करना चाहे कर ले। सीबीआई की टीम ने पूरे घर की तलाशी ली है। मेरा फोन और कंप्यूटर सीज करके ले गए हैं। हमने जांच में पूरा सहयोग दिया है और आगे भी पूरा सहयोग देंगे। हमने कोई गलत काम नहीं किया इसलिए हम डरते नहीं है।

इसे भी पढ़े   भारत-रूस संबंध में अमेरिकी हस्‍तक्षेप मंजूर नहीं,'बेगाने की शादी में दीवाना'क्यों बना चीन?

गौरतलब है कि नई आबकारी नीति 2022-23 के घोटाले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर समेत सात राज्यों में कुल 31 स्थानों पर सीबीआइ ने शुक्रवार को छापेमारी की थी। इस दौरान घोटाले से जुड़े अहम दस्तावेज मिलने का दावा किया गया है।

सीबीआइ ने मनीष सिसोदिया, आबकारी विभाग के चार अधिकारियों और दो कंपनियों समेत 15 आरोपितों के खिलाफ बुधवार को एफआइआर दर्ज की थी, इनमें दिल्ली में शराब बेचने का लाइसेंस हासिल करने वाले 10 लोग भी शामिल हैं।

मुख्य आरोप

  • सक्षम प्राधिकार की अनुमति के बगैर आबकारी नीति बनाई और उसे लागू किया
  • इसका उद्देश्य टेंडर प्रक्रिया के बाद लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ पहुंचाना था
  • एल-वन लाइसेंस लेने वाली कई कंपनियों ने रिटेल वेंडर्स को क्रेडिट नोट जारी किया
  • बही-खाते को सही दिखाने के लिए उसमें फर्जी इंट्री कर दी गई

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *