मुठभेड़ के बाद पकड़े गए 9 शातिर चोर, दो को लगी गोली
6 किलोग्राम चांदी, 1 लाख 4 हजार रुपये नकदी, दो तमंचे, कारतूस और चोरी के उपकरण

जौनपुर (जनवार्ता) : मुंगराबादशाहपुर पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में रविवार रात करीब 1:15 बजे नीभापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास काछीडीह मोड़ पर हुई मुठभेड़ में दो चोरों को गोली लगी, जबकि कुल 9 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से करीब 6 किलोग्राम चांदी, चांदी के आभूषण, 1 लाख 4 हजार रुपये नकदी, दो तमंचे, कारतूस और चोरी के उपकरण बरामद किए।

यह कार्रवाई 21 अक्टूबर 2025 को मुंगराबादशाहपुर के पकड़ी गोदाम क्षेत्र में अनिल सोनी की ज्वैलरी दुकान से हुई लाखों की चोरी (मामला नंबर 261/2025, धारा 305 बीएनएस) के सफल अनावरण के क्रम में की गई। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी मछलीशहर और क्षेत्राधिकारी क्राइम के पर्यवेक्षण में टीम ने वाराणसी कैंट स्टेशन के पास झोपड़ी डालकर रह रहे इन चोरों को दबोचा।

चोरों का खुलासा: यूपी-बिहार में रैकी कर चोरी
पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूल किया कि वे उत्तर प्रदेश और बिहार के बड़े शहरों में डेरा डालकर आसपास के जिलों में सुनारों की दुकानों की रैकी करते हैं। रात में नकब लगाकर, शटर को रस्सी से खींचकर और लोहे की रॉड से अंदर घुसकर चोरी करते हैं। इस गिरोह ने मुंगराबादशाहपुर की घटना के अलावा 29 अक्टूबर को सारनाथ (वाराणसी) में चोरी का प्रयास और 27 अक्टूबर को अलीनगर (चंदौली) में ज्वैलरी दुकान से चोरी की थी। सारनाथ प्रयास की सीसीटीवी फुटेज से चोरों का मिलान हो रहा है। चोरी का माल वे वाराणसी के सुडिया थाना क्षेत्र निवासी प्रशांत पंवार की दुकान पर गलाकर बेचते थे। गिरोह के सदस्य 2018 में सारनाथ चोरी मामले में जेल जा चुके हैं।
बरामदगी की सूची
चांदी: करीब 5.782 किलोग्राम, चांदी के आभूषण: 203 ग्राम, नकदी: 1 लाख 4 हजार रुपये, हथियार: 2 तमंचे, 2 जिंदा और 2 खोखा कारतूस (.315 बोर), चोरी के औजार: 3 लोहे के रम्मा/सब्बल, 1 पिलास, 3 लकड़ी के मुठिया वाले पेचकस, 1 रेती, 1 प्लास्टिक मुठिया वाली प्लास, 1 नायलॉन रस्सी, 2 गैस कटर नाब।
गिरफ्तार अभियुक्त और इतिहास
लादु उर्फ गंगाराम (घायल) – शाहजहांपुर, कई चोरी और हत्या के प्रयास के मामले। पूरन (घायल) – शाहजहांपुर, गिरोहबंदी, हथियार और चोरी के दर्जनभर मुकदमे। बाबू सिंह – शाहजहांपुर। बीजेन्द्र उर्फ मंगल – शाहजहांपुर। सुरेश – शाहजहांपुर, जीआरपी बरेली में चोरी के मामले। मोती उर्फ किरेकी – शाहजहांपुर, हत्या प्रयास और चोरी। धर्मपाल उर्फ फूलसिंह – शाहजहांपुर। भोला – शाहजहांपुर, हथियार और गिरोहबंदी के मामले। अजीत – लखीमपुर खीरी, चोरी और मारपीट के मुकदमे।
सभी पर मुंगराबादशाहपुर में नई धाराओं (313/331(4)/305/317(2)/317(5) बीएनएस और 109/3(5) बीएनएस) में मुकदमे दर्ज।
पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक अमरेंद्र कुमार पांडेय, सर्विलांस प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर, स्वाट टीम के प्रशांत सिंह, सुनील यादव, गंगा सागर मिश्रा सहित अन्य जवानों ने कार्रवाई की। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अन्य सदस्यों और खरीदार की तलाश कर रही है।

