सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आकर श्रमिक की मौत

सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आकर श्रमिक की मौत

वाराणसी (जनवार्ता)। बड़ागांव थाना क्षेत्र के बाबतपुर-कपसेठी मार्ग पर पतेर गांव के निकट गुरुवार दोपहर अज्ञात वाहन की टक्कर से ईंट भट्ठे पर कार्यरत 35 वर्षीय श्रमिक पवन कुमार की मौत हो गई। वह सड़क पार कर दुकान से सामान लेने जा रहा था। 

rajeshswari

घटना की सूचना मिलते ही भट्ठा संचालक संतोष सिंह और ग्रामीण उसे नजदीकी निजी अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्राम प्रधान एवं भट्ठा संचालक संतोष सिंह ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस जांच में जुटी है। 

मृतक झारखंड के लातेहार जिले के हेरहनज थाना क्षेत्र अंतर्गत लावागढ़ गांव का निवासी था और पतेर गांव के भट्ठे पर मजदूरी करता था।

इसे भी पढ़े   महिलाओं का सशक्तिकरण समाज की नींव: कर्नल विनोद
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *