अमरोहा में ‘लुटेरी दुल्हन’ गिरोह बेनकाब: मुस्लिम युवती को हिंदू बनाकर शादी, गहने-कैश लूटकर फरार

अमरोहा में ‘लुटेरी दुल्हन’ गिरोह बेनकाब: मुस्लिम युवती को हिंदू बनाकर शादी, गहने-कैश लूटकर फरार

अमरोहा (जनवार्ता) |  उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के हसनपुर इलाके में एक संगठित ‘लुटेरी दुल्हन गैंग’ का खुलासा हुआ है। गिरोह ने बिहार की एक मुस्लिम युवती को हिंदू बताकर स्थानीय युवक से शादी रचाई और महज कुछ दिनों में सोने-चांदी के जेवरात व नकदी लूटकर भाग निकला। 

rajeshswari

मामला रहरा थाना क्षेत्र के पौरारा गांव का है। पीड़ित परिवार का दावा है कि पुलिस ने शुरू में शिकायत को नजरअंदाज कर दिया, लेकिन कोर्ट के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया। 

गांव निवासी सोमपाल सिंह ने बताया कि उनके बेटे राजकुमार की गरीबी की वजह से शादी में दिक्कत आ रही थी। तभी गांव के ही मनवीर ने बिना दहेज शादी कराने का लालच दिया। शादी के खर्च के एवज में 70 हजार रुपये लिए और 5 जून को राजकुमार की शादी ‘आशा’ नाम की लड़की से करा दी। 

मनवीर ने दावा किया था कि दुल्हन आशा की बहन पूजा और बहनोई विनोद संभल जिले के हिमाऊपुर (थाना गुन्नौर) में रहते हैं तथा वे उसके संरक्षक हैं। 

शादी के कुछ दिनों बाद परिवार को पता चला कि ‘आशा’ असल में शाहीन खातून है, जो बिहार के कटिहार जिले के मीनापुर की निवासी है। जब परिजनों ने विरोध जताया तो 27 जुलाई को मनवीर, पूजा और विनोद घर आए। झगड़ा हुआ और उन्होंने गहने व 15 हजार रुपये नकद लेकर शाहीन को भगा लिया। विरोध पर सोमपाल के साथ मारपीट भी की गई। 

सूचना पर पहुंची रहरा पुलिस ने विनोद को पकड़ा, लेकिन बाद में छोड़ दिया। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने गिरोह से रिश्वत लेकर केस दबाने की कोशिश की और दूल्हे को बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। 

इसे भी पढ़े   बाढ़ प्रभावित 4300 किसानों को 99.34 लाख का मुआवजा

थक-हारकर सोमपाल ने कोर्ट का सहारा लिया। अदालत के आदेश पर रहरा थाने में विनोद, पूजा, मनवीर और शाहीन खातून के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। 

थाना प्रभारी अतवीर सिंह के मुताबिक, जांच में यह एक सुनियोजित गिरोह निकला, जो शादी का झांसा देकर ठगी करता है। बिहार की शाहीन को दुल्हन बनाकर अलग-अलग धर्म के लड़कों से निकाह कराया जाता है। विनोद-पूजा फर्जी रिश्तेदार बनते हैं और शादी के तुरंत बाद लूटकर फरार हो जाते हैं। 

सोमपाल ने खुलासा किया कि इसी गैंग ने 29 जुलाई को मरौरा में त्यागी समुदाय के एक युवक से भी शादी कर ठगी की। पुलिस अब उस प्रकरण की भी तफ्तीश कर रही है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *