भदोही : दो डंपरों की टक्कर से लगी आग

भदोही : दो डंपरों की टक्कर से लगी आग

मिर्जापुर का चालक केबिन में फंसकर जिंदा जला

rajeshswari

भदोही ( जनवार्ता)। औराई थाना क्षेत्र के उगापुर नहर के पास एक पेट्रोल पंप के सामने शुक्रवार सुबह दो डंपरों की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में एक डंपर में आग लग गई, जिससे उसका चालक केबिन में फंसकर जिंदा जल गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, दोनों डंपर मिर्जापुर से भदोही की ओर गिट्टी लादकर जा रहे थे और एक ही मालिक के बताए जा रहे हैं। पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर एक भस्सी लदा ट्रक गड्ढे में फंसकर खड़ा था। आगे चल रहे डंपर के चालक ने अचानक ब्रेक लगाई, जिससे पीछे आ रहा डंपर उससे जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पीछे वाले डंपर के केबिन में तुरंत आग भड़क उठी।

डंपर में बैठा खलासी कूदकर अपनी जान बचा लेने में सफल रहा, लेकिन चालक केबिन में फंस गया। आशंका है कि टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके कारण बाहर नहीं निकल पाया। देखते ही देखते आग ने पूरे केबिन को चपेट में ले लिया और चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे से पेट्रोल पंप कर्मचारियों और आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने मिट्टी, बालू और पानी से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

मृतक चालक की पहचान मिर्जापुर जिले के बनकट गांव निवासी सुरेश यादव के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

इसे भी पढ़े   चंदौली : रिटायर्ड दरोगा ने वरिष्ठ अधिवक्ता भाई की गोली मारकर हत्या की
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *