ठंड के कारण काशी के मंदिरों-घाटों पर बदला आरती का समय
वाराणसी (जनवार्ता) । ठंड के बढ़ते असर से काशी के प्रमुख मंदिरों और गंगा घाटों पर सुबह-शाम की आरती के समय में बदलाव किया गया है। मंदिर प्रशासन और आरती आयोजन समितियों ने श्रद्धालुओं से नए समय का पालन करने की अपील की है।

दशाश्वमेध घाट पर आयोजित होने वाली प्रसिद्ध मां गंगा की संध्या आरती अब शाम 6 बजे से शुरू होगी, जो पहले शाम 7 बजे के आसपास होती थी। इसी तरह सुबह की मंगला आरती का समय साढ़े 5 बजे निर्धारित किया गया है। गंगा सेवा निधि और गंगोत्री सेवा समिति ने नई व्यवस्था की पुष्टि की है।
शहर के अन्य प्रमुख मंदिरों में भी मंगला आरती और संध्या आरती के समय को आगे बढ़ाया गया है। प्रशासन का कहना है कि ठंड और कोहरे को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किया गया है।

