वाराणसीः कछवा रोड पर भीषण सड़क हादसा, खलासी का सिर धड़ से अलग, चालक घायल

वाराणसीः कछवा रोड पर भीषण सड़क हादसा, खलासी का सिर धड़ से अलग, चालक घायल

वाराणसी (जनवार्ता)  । मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवा रोड स्थित नेशनल हाईवे पर सोमवार तड़के करीब साढ़े चार बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में फल लदे ट्रक के खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि खलासी का सिर धड़ से अलग हो गया और शव ट्रक में बुरी तरह फंस गया।

rajeshswari

मृतक की पहचान मनीष यादव (23) पुत्र राम मिलन यादव, निवासी जरहा (रीवा, मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है। ट्रक चालक राम सेवक यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रयागराज से मौसमी फल लेकर वाराणसी आ रहा ट्रक (नंबर अज्ञात) हाईवे पर था तभी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खलासी ट्रक के पिछले हिस्से में सो रहा था। टक्कर से उसका सिर धड़ से अलग हो गया और शव ट्रक में फंस गया। सूचना पाकर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने क्रेन की मदद से शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फरार वाहन की तलाश की जा रही है।

मृतक मनीष अपने माता-पिता का सबसे छोटा पुत्र था और दो भाइयों-दो बहनों में सबसे छोटा एवं अविवाहित था। पिता राम मिलन यादव मजदूरी करते हैं। उन्होंने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण मनीष खलासी का काम करके घर चलाता था। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

इसे भी पढ़े   वाराणसी में फिर मिला सड़क किनारे बोरे में शव,हत्या की आशंका

पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हाईवे पर लगातार हो रहे हादसों ने एक बार फिर यातायात व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *