दिल्ली में शिक्षक महारैली 5 को

दिल्ली में शिक्षक महारैली 5 को

टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे लाखों शिक्षक

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता)। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता सनत कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश सहित देशभर के लाखों शिक्षक 05 दिसम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली शिक्षक महारैली को सफल बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। इस रैली का आयोजन शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को देशभर के प्राथमिक शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने के विरोध में किया जा रहा है।

दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में होने वाली इस महारैली में लगभग दो लाख शिक्षक शामिल होंगे, जिनमें से एक लाख से अधिक शिक्षक उत्तर प्रदेश से भाग लेंगे। इस संबंध में रविवार को लखनऊ स्थित शिक्षक भवन, रिसालदार पार्क में संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी जिलाध्यक्षों और महामंत्रियों ने भाग लिया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चन्द्र शर्मा ने आंदोलन को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्हें देश के 14 राज्यों के संयुक्त संगठनों ने टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (TFI) का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी चुना है। महामंत्री संजय सिंह ने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक से शिक्षकों की निर्धारित संख्या को दिल्ली रैली में शामिल करने की जिम्मेदारी ब्लॉकवार पदाधिकारियों को सौंपी गई है।

बैठक में संघ के कोषाध्यक्ष शिव शंकर पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी, संयुक्त महामंत्री देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव सहित सभी जिलाध्यक्ष व मंत्री मौजूद रहे।

शिक्षक नेता सनत कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चन्द्र शर्मा ने स्पष्ट किया है कि संघ टीईटी की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग को लेकर अब न सिर्फ सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़ेगा, बल्कि इस महारैली के माध्यम से केंद्र सरकार और एनसीईआरटी तक भी अपनी आवाज पहुंचाएगा।

इसे भी पढ़े   युवा संसद युवाओं की प्रतिभा निखारने का बेहतरीन मंच : डॉ. अशोक कुमार सिंह

उन्होंने कहा कि चूंकि रैली के समय संसद सत्र भी चल रहा होगा, इसलिए यह अवसर शिक्षकों की एकजुटता और ताकत दिखाने का सबसे उपयुक्त समय है।

सनत कुमार सिंह ने सभी शिक्षकों से अपील की है कि वे रेल, बस या निजी वाहनों से दिल्ली कूच करें और 05 दिसम्बर को रामलीला मैदान में आयोजित इस ऐतिहासिक शिक्षक महारैली में एकजुटता के साथ शामिल हों।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *