दालमंडी व्यापारियों ने अजय राय से लगाई गुहार
सरकार पर लगाया दमन का आरोप

वाराणसी (जनवार्ता) । दालमंडी के सैकड़ों व्यापारियों ने मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के लहुराबीर स्थित आवास पर पहुंचकर शासन-प्रशासन द्वारा बाजार में की जा रही जबरन कार्रवाई के खिलाफ अपनी पीड़ा व्यक्त की। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि सरकार योजनाबद्ध तरीके से काशी के ऐतिहासिक व्यापारिक केंद्र को नष्ट कर छोटे-मध्यम व्यापारियों की आजीविका छीन रही है।
व्यापारियों का कहना था कि दालमंडी पीढ़ियों से हर वर्ग-समुदाय के परिवारों की रोजी-रोटी का स्रोत है, लेकिन वर्तमान सरकार बनारस की परंपरा, संस्कृति और छोटे व्यापार को समाप्त करने पर तुली हुई है। उन्होंने इसे कॉरपोरेट हितों के लिए काशी को बेचने की साजिश बताया।
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने व्यापारियों की पीड़ा सुनकर कहा, “मोदी-योगी सरकार का यह कदम सिर्फ दुकानों को हटाने का नहीं, बल्कि हजारों परिवारों के भविष्य पर हमला है। दालमंडी सिर्फ बाजार नहीं, काशी की पहचान और आर्थिक धड़कन है। यह सरकार छोटे व्यापार को कुचलकर उद्योगपतियों को लाभ पहुंचा रही है। बनारस के व्यापारियों का अपमान काशी का अपमान है।”
राय ने आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी व्यापारी समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और इस अन्याय के खिलाफ हर संभव लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने सरकार के रवैये को असंवेदनशील करार देते हुए कहा कि रोजगार देने की बात करने वाली यह सरकार असल में रोजगार छीन रही है।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, अब्दुल हमीद डोडे, खालिद सिद्दीकी, हाजी इस्लाम सहित दालमंडी व्यापार समिति के पदाधिकारी और सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे। व्यापारियों की आंखों में दर्द और भविष्य को लेकर चिंता साफ दिखाई दी।

