छावनी में अग्निवीर भर्ती रैली संपन्न, 671 अभ्यर्थी रेस में सफल
वाराणसी (जनवार्ता) । रणबांकुरा स्टेडियम में बुधवार को भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के तहत अग्निवीर जीडी (आजमगढ़) पद के लिए आयोजित भर्ती प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई। कर्नल मानस के नेतृत्व में 11 सदस्यीय टीम ने पूरी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किया।


इस भर्ती के लिए कुल 1275 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 1028 ने शारीरिक दौड़ (रेस) में भाग लिया। इनमें से 671 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। पूर्व में रेस पास करने वाले अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण भी जारी है।
छावनी परिषद की लापरवाही बरकरार, टूटी पाइपलाइन से खतरा
भर्ती रैली को चार दिन बीत जाने के बावजूद छावनी परिषद ने रेस मार्ग पर क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत नहीं कराई है। इसके कारण मार्ग पर पानी का रिसाव लगातार बना हुआ है, जिससे फिसलन बढ़ गई है। अभ्यर्थियों और सेना अधिकारियों ने यह गंभीर खतरा बताया और परिषद प्रशासन से तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि किसी दुर्घटना से बचा जा सके।
सेना अधिकारियों ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया सुचारु रूप से चली, लेकिन स्थानीय प्रशासन की उदासीनता सुरक्षा के लिए चुनौती बन रही है। अभ्यर्थियों ने भी परिषद पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शीघ्र कार्रवाई की अपील की है।

