बलिया : तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकराई

बलिया : तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकराई

तीन युवकों की मौत, दो गंभीर

rajeshswari

बलिया (जनवार्ता) । बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के परवतपुर-घेराई मार्ग पर मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी युवक मांगलिक कार्यक्रम से निमंत्रण देकर लौट रहे थे।

पुलिस के अनुसार, रामपुर कला गांव निवासी सत्यम राजभर, राजा राजभर उर्फ विकास और दिवाकलपुर निवासी विशाल राजभर की मौत हो गई। घायलों में दिवाकलपुर के ही अभिषेक राजभर (19) और अनीश राजभर (21) शामिल हैं, जिन्हें गंभीर हालत में बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। एक घायल ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

हादसा महुआ बाग के पास उस समय हुआ जब पांचों दोस्त बांसडीह कस्बे में पार्टी मनाने के बाद दिवाकलपुर के तीन साथियों को घर छोड़ने जा रहे थे। तेज रफ्तार बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए।

सूचना मिलते ही बांसडीह थाना प्रभारी व सीओ जयशंकर मिश्र मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बोलेरो को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

हादसे की खबर लगते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। देर रात बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंचे। सीओ जयशंकर मिश्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार हादसे का कारण लग रही है। मामले की जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़े   काशी से विकास का संकल्प: पीएम मोदी ने 52 योजनाओं की दी सौगात
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *