बिजनौर: ट्यूशन टीचर ने 12 साल की छात्रा को समोसा का लालच देकर कार में ले जाकर किया रेप, आरोपी फरार
बिजनौर ।जिले के हल्दौर थाना क्षेत्र में एक 12 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी कोई और नहीं, बल्कि पीड़िता का ट्यूशन पढ़ाने वाला शिक्षक तनवीर (उम्र करीब 30 वर्ष) है, जो थाना हल्दौर क्षेत्र के इस्लामाबाद गांव का निवासी है।

पुलिस में दर्ज एफआईआर के अनुसार, 9 नवंबर की शाम करीब 4 बजे पीड़िता ट्यूशन पढ़ने के लिए तनवीर के पास गई थी। आरोपी ने बच्ची को समोसा खिलाने का लालच देकर अपनी कार में बैठाया और उसे ईदगाह के पास एक सुनसान जगह पर ले गया। वहां उसने कथित तौर पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के बाद तनवीर मौके से फरार हो गया।
डरते-सहमें घर लौटी बच्ची ने परिजनों को आपबीती सुनाई। आक्रोशित परिवार ने तुरंत हल्दौर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी तनवीर पुत्र शफीक अहमद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 506 तथा पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थानाध्यक्ष हल्दौर ने बताया, “मामला अत्यंत गंभीर है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है। संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसे सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।”
घटना से क्षेत्र में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही स्कूलों व ट्यूशन सेंटर्स में बच्चों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है तथा पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

