चौबेपुर: डीजे दुकान में सेंध, मशीन-स्पीकर समेत दो लाख का सामान गायब
चौबेपुर (जनवार्ता): स्थानीय थाना क्षेत्र के सिरीस्ती गांव स्थित एक डीजे की दुकान से बुधवार को चोरी का मामला सामने आया है। पीड़ित अरुण कुमार, निवासी बार्थरा कला ने बताया कि उनकी दुकान, जो एक मौर्य के कटरा में स्थित है, जिसमें मंगलवार रात किसी समय पर अज्ञात लोगों द्वारा खिड़की के रास्ते से सेंध लगाई गई।चोरी हुए सामान में पांच पीस मशीन, आठ पीस स्पीकर, दो स्टेपलाइजर सहित अन्य सामान शामिल हैं।


अनुमान है कि लगभग दो लाख रुपये मूल्य का सामान चोरी हुआ है। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई , सूचना पाते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी

