अग्निवीर सोल्जर : बलिया-चंदौली के 601 अभ्यर्थी सफल
वाराणसी (जनवार्ता)। छावनी स्थित रणबांकुरा स्टेडियम में गुरुवार को आयोजित अग्निवीर सेना भर्ती रैली में बलिया और चंदौली जिलों के अभ्यर्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। सोल्जर जनरल ड्यूटी (जीडी) पद के लिए कुल 1218 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 983 उपस्थित हुए। निर्धारित दौड़ में 601 अभ्यर्थी सफल रहे।


भर्ती प्रक्रिया का संचालन अमेठी आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस (एआरओ) के भर्ती निदेशक कर्नल सुनील मोर के नेतृत्व में हुआ। उनके कुशल निर्देशन में पूरी प्रक्रिया अनुशासित, पारदर्शी और निष्पक्ष रही। भर्ती स्थल पर युवाओं में भारतीय सेना में शामिल होने का जबरदस्त उत्साह देखते ही बनता था।

चयनित अभ्यर्थियों को अब चिकित्सा परीक्षण सहित अगले चरणों के लिए बुलाया जाएगा।
कल शुक्रवार, 14 नवंबर को चंदौली जिले की सकलडीहा एवं मुगलसराय तहसीलों तथा देवरिया जिले की सदर, बरहज और भाटपार रानी तहसीलों के कुल 1217 अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया आयोजित होगी।

