नाली से मिले पांच माह के दो नवजात शिशुओं के शव, इलाके में सनसनी
वाराणसी (जनवार्ता) । आदमपुर थाना क्षेत्र के मुकीमगंज में गुरुवार सुबह एक संकरी गली की नाली में लाल कपड़े में लिपटे दो नवजात शिशुओं के शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। दोनों शव करीब पांच माह के भ्रूण प्रतीत हो रहे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की बारीकी से जांच की।

पुलिस के अनुसार, मुकीमगंज से गोला घाट की ओर जाने वाली गली में सुबह करीब 8 बजे स्थानीय लोगों ने नाली में लाल कपड़ा देखा। पास जाकर देखने पर दो नवजात शिशुओं के शव मिले। देखते ही देखते भीड़ जुट गई और सूचना पुलिस को दी गई।
आदमपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विमल मिश्रा ने बताया कि दोनों शवों की उम्र लगभग पांच माह है। प्रथम दृष्टया मामला गर्भपात के बाद शवों को ठिकाने लगाने का लग रहा है। आसपास के नर्सिंग होम और अस्पतालों की जांच की जा रही है। इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए हैं।
इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस घटना से पूरे मुकीमगंज क्षेत्र में आक्रोश है। स्थानीय लोग इसे आसपास के किसी अवैध नर्सिंग होम या अस्पताल की करतूत बता रहे हैं। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हर पहलू से जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों तक पहुंच बनाई जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की और स्पष्टता आएगी।

