नाबालिग को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी (जनवार्ता) : आदमपुर पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजू पाण्डेय (उम्र करीब 20 वर्ष), पुत्र पवन कुमार पाण्डेय, निवासी ग्राम सुल्तानपुर, पोस्ट बिसौरी, जनपद चंदौली के रूप में हुई है।

प्रभारी निरीक्षक थाना आदमपुर के नेतृत्व में गठित टीम ने रेलवे अंडर पास कज्जाकपुरा से आरोपी को दबिश देकर गिरफ्तार किया और नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया है।
घटना की शुरुआत 21 अक्टूबर को पीड़िता की मां ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि उनकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी घर से लापता हो गई है। काफी तलाश के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। शिकायत के आधार पर थाना आदमपुर में मुकदमा संख्या 155/2025 के तहत धारा 137(2) BNS और बढ़ोत्तरी धारा 87 BNS के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी तक पहुंच बनाई और उसे धर दबोचा।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक बलिराम यादव, उपनिरीक्षक अखिल सिंह, महिला उपनिरीक्षक किरन यादव, मुख्य आरक्षी संतोष वर्मा और आरक्षी लल्लन शामिल रहे। आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।

