नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वाराणसी (जनवार्ता): सारनाथ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपहरण और दुष्कर्म करने के आरोपी सैफ अली को दोपहर हवेलिया क्रॉसिंग के समीप से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त सैफ अली (उम्र करीब 23 वर्ष) स्वीपर कॉलोनी, वीडीए कॉलोनी के पीछे, थाना शिवपुर का रहने वाला है।

पुलिस के अनुसार 12 नवंबर को पीड़िता की मां ने लिखित शिकायत दी कि आरोपी सैफ अली ने उनकी 17 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर बुलाया और गलत काम किया। इस पर मुकदमा संख्या 0550/2025 के तहत धारा 87/137(2)/64(1) बीएनएस और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था । विवेचना महिला उपनिरीक्षक मीनू सिंह कर रही हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष शिवानंद सिसौदिया, मउनि मीनू सिंह, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार और हेड कांस्टेबल पंकज सिंह शामिल रहे । पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

