गंगा में एनएसजी की मॉक ड्रिल

गंगा में एनएसजी की मॉक ड्रिल

आतंकी हमले के परिदृश्य पर सुरक्षा बलों का अभ्यास

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के कमांडो ने गुरुवार को गंगा नदी में आतंकी हमले के संभावित परिदृश्य पर विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन किया। रविदास घाट पर आयोजित इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य जलमार्गों से होने वाले किसी भी अप्रत्याशित हमले से निपटने के लिए सुरक्षा बलों की तैयारी, समन्वय और प्रतिक्रिया क्षमता का परीक्षण करना था।

ड्रिल में एनएसजी के अलावा एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और जल पुलिस की टीमों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कमांडो ने मोटरबोटों से लैस होकर नदी में विभिन्न रणनीतियों का अभ्यास किया, जिसमें हमलावरों को घेरने, बंधकों को मुक्त करने और त्वरित कार्रवाई जैसे पहलू शामिल थे।

घाट पर मौजूद स्थानीय नागरिकों ने एनएसजी कमांडो की गतिविधियों को उत्सुकता से देखा और इसे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की दिशा में सराहनीय कदम बताया। अधिकारियों के अनुसार, वाराणसी जैसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व के शहर में जलमार्गों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ऐसे अभ्यास नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़े   वाराणसी-बाबतपुर फोरलेन पर ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचला, मौके पर ही मौत
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *