श्रावस्ती : बंद कमरे के अंदर मिला पति-पत्नी और तीन बच्चों का शव मिले
श्रावस्ती (जनवार्ता) । जिले के इकौना थाना क्षेत्र के मनिहारपुरवा गांव में शुक्रवार सुबह एक हृदय विदारक घटना सामने आई। एक ही परिवार के पति-पत्नी और तीन बच्चों के शव उनके बेडरूम में पड़े मिले। कमरे का दरवाज़ा अंदर से बंद था, जिससे घटना और भी रहस्यमयी हो गई है। परिजनों के अनुसार, पत्नी और तीनों बच्चों के शव बेड पर पड़े थे, जबकि पति रोज अली का शव चारपाई पर मिला। उसका मुंह खुला था और जीभ बाहर निकली हुई थी, जो मौत को संदिग्ध बनाती है।

सुबह जब परिवार के लोग उन्हें जगाने पहुंचे तो दरवाज़ा कई बार खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। संदेह होने पर रोज अली की बहन रुबीना ने खिड़की से झांककर देखा, जहां पांचों के शव नजर आए। इसके बाद गांव वालों ने दरवाज़ा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। गांव में कोहराम मच गया।
रोज अली अपनी पत्नी शहनाज और तीन बच्चों के साथ मुंबई में रहता था। वह पांच दिन पहले ही परिवार के साथ गांव लौटा था। गांव में उसने नया घर बनवाया था और इसी घर के कमरे में यह भयावह दृश्य देखने को मिला। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है, क्योंकि परिवार में किसी विवाद की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन अंदर से बंद कमरे और पांचों की एक साथ मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
रोज अली की मां ने बताया कि उन्होंने कई बार आवाज लगाई, लेकिन कोई बाहर नहीं आया। बहन रुबीना ने भी यही कहा कि दरवाज़ा खटखटाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली और खिड़की से देखने पर सभी मृत अवस्था में दिखाई दिए। पूरे गांव में मातम का माहौल है और लोग घटना की वजह जानने को बेचैन हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी।

