पुलिस मुठभेड़ में गोतस्कर घायल, गिरफ्तार
गाज़ीपुर (जनवार्ता) | गाजीपुर जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना जमानिया क्षेत्र में दर्ज मुकदमा संख्या 412/2025 में वांछित चल रहा गोतस्कर शुक्रवार को पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जा रही थी। इसी क्रम में थाना जमानिया प्रभारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ बरुईन–दिलदारनगर मार्ग पर गश्त पर थे। इसी दौरान एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार युवक तेजी से जमानिया की ओर जाता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रुकने का संकेत देने पर वह भागने लगा।
सूचना मिलने पर पुलिस टीमों ने घेराबंदी कर उसे रोकने का प्रयास किया। जब आरोपी की मोटरसाइकिल नहर पुलिया, दिलाचवर मोड़ के पास पहुंची, तो खुद को घिरा देख उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से देशी तमंचे से फायर कर दिया। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा।
घायल आरोपी को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी जमानिया भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि उसके पास से अवैध हथियार बरामद हुआ है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

