CCTV लगाने पर विवाद, जेठ ने महिला पर ईंट से किया हमला

CCTV लगाने पर विवाद, जेठ ने महिला पर ईंट से किया हमला

वाराणसी (जनवार्ता) | फूलपुर थाना क्षेत्र के बहुतरा गांव में घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जहाँ घर में CCTV कैमरा लगाने को लेकर एक महिला पर उसके जेठ ने ईंट से हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

rajeshswari

घटना गुरुवार शाम की है। मुन्नी सिंह, पत्नी प्रदीप सिंह, अपने घर की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कैमरे लगवा रही थीं। जैसे ही वह घर के पीछे कैमरा लगवाने गईं, उनकी जेठानी सुधा सिंह ने पहुंचकर इसका विरोध किया और विवाद बढ़ गया।

इसी दौरान मौके पर पहुँचे जेठ संतोष सिंह ने भी विरोध करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि उसने अचानक ईंट उठाकर मुन्नी सिंह के सिर पर वार कर दिया, जिससे उनके सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट आई। इसके बाद उसने महिला को जमीन पर पटककर लात-घूंसों से भी पीटा। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया और जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी।

पीड़िता ने इस संबंध में फूलपुर थाने में तहरीर दी है।
थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जिम्मेदारी इंचार्ज विजय कुशवाहा को सौंपी गई है। जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़े   नेपाल : पीएम केपी ओली ने दिया इस्तीफा
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *