झुन्ना पंडित गैंग के शूटर का आतंक बरकरार
जमानत पर छूटते ही फिर वारदात

वाराणसी (जनवार्ता) : कुख्यात झुन्ना पंडित गैंग से जुड़े शूटर यश सिंह राजपूत का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। हाल ही में जमानत पर रिहा होने के बाद वह एक बार फिर अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया है। लालपुर-पांडेयपुर क्षेत्र में बीती रात हुई मारपीट की घटना में यश राजपूत मुख्य आरोपी बनकर उभरा है। वीडियो फुटेज में उसे एक युवक को बेरहमी से पीटते देखा गया है।
घटना भक्ति नगर की है, जहां पीड़ित ऋषभ सिंह पर यश राजपूत और उसके साथियों ने जानलेवा हमला किया। पीड़ित की मां जागृति सिंह ने आरोप लगाया कि हमले के बावजूद लालपुर थाने के कार्यवाहक प्रभारी ने उनके बेटे को ही थाने में बैठा लिया, जबकि आरोपी खुले आम घूम रहे हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि लालपुर थाने में तैनात एक दारोगा यश सिंह राजपूत का करीबी रिश्तेदार है, जिसके चलते उसके हौसले बुलंद हैं। क्षेत्र में लगातार बढ़ती वारदातों से थाने की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

