बीएचयू आईएमएस के 65वें वार्षिकोत्सव दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला 17 से
60 काउंटर होंगे स्थापित

वाराणसी (जनवार्ता)। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान (आईएमएस) की 65वीं वर्षगांठ 19 नवंबर को मनाई जाएगी। इस अवसर पर स्वतंत्रता भवन में वार्षिक संस्थान दिवस समारोह आयोजित होगा। समारोह से पूर्व 17-18 नवंबर को दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा।
संस्थान के निदेशक प्रो. एस.एन. संखवार ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी होंगे। विशिष्ट अतिथियों में डा. अंकिता मिश्रा बुंदेला (संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय), प्रो. संजीव कुमार शर्मा (कुलपति, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर) और डा. संजय राय (समन्वयक, सामुदायिक चिकित्सा केंद्र, एम्स नई दिल्ली) शामिल होंगे। समारोह की अध्यक्षता प्रो. संखवार करेंगे।
काशी के पांच भारत रत्नों की झांकी बनेगी आकर्षण
मेले का प्रवेश द्वार मुख्य गेट होगा। यहां चारों चिकित्सा पद्धतियों—आधुनिक, आयुर्वेद, दंत एवं नर्सिंग—को एक मंच पर प्रस्तुत किया जाएगा। विशेष आकर्षण के रूप में भगवान दास, पं. मदन मोहन मालवीय, लाल बहादुर शास्त्री, पं. रविशंकर और उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की प्रतिमाओं की झांकी सजेगी।
18 समितियां, 60 काउंटर, 1000 छात्र लेंगे भाग
प्रो. एस.के. भारती ने बताया कि मेले के लिए 18 समितियों का गठन किया गया है। एकीकृत चिकित्सा पद्धति पर आधारित 60 काउंटर लगेंगे, जिनमें संस्थान के करीब 1000 छात्र भाग लेंगे।
मेले में निःशुल्क जांच, परीक्षण, आधुनिक चिकित्सा, दंत एवं नर्सिंग सेवाएं उपलब्ध होंगी। स्वास्थ्य जागरूकता के लिए नवीन तकनीकों की जानकारी दी जाएगी। 20 स्कूलों के छात्र और 10,000 से अधिक मरीजों के पहुंचने की उम्मीद है।
वार्षिकोत्सव के तहत एथलेटिक मीट भी होगी। प्रेस वार्ता में प्रो. टी.पी. चतुर्वेदी, प्रो. बी. राम, प्रो. वी.एन. मिश्रा, वैद्य सुशील कुमार दुबे, डा. दीपा देवदास, डा. अखिलेश चंद्र और डा. एस.एस. पांडेय उपस्थित रहे।

