विकास और स्थिरता के पक्ष में जनता ने किया मतदान
एनडीए की प्रचंड जीत पर डॉ. अशोक कुमार सिंह ने दी बधाई
वाराणसी (जनवार्ता) | बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की भारी जीत पर प्रमुख राजनीतिक विश्लेषक, जीवनदीप शिक्षण समूह के अध्यक्ष तथा सिंह मेडिकल एंड सर्जिकल सेंटर के प्रबंध निदेशक डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जनता ने स्पष्ट रूप से विकास और स्थिरता के पक्ष में मतदान किया है।

डॉ. सिंह ने विपक्ष पर टिप्पणी करते हुए कहा कि “यह जीत कैसे हुई, इसका विश्लेषण राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दो-चार दिनों में प्रस्तुत करेंगे। फिलहाल ऐसा लगता है कि वे अभी परिणामों को समझने में ही लगे हैं।”
उन्होंने कहा कि जनता का रुझान लगातार भाजपा, जदयू और गठबंधन के दलों की ओर रहा, जिसे कई राजनीतिक दल समय रहते समझ नहीं पाए। “अब जब एनडीए की जीत हो चुकी है, तो तरह-तरह के अनर्गल आरोप लगाना उचित नहीं है,” उन्होंने जोड़ा।
डॉ. सिंह ने यह भी कहा कि भाजपा के विरोधी दल जब किसी प्रदेश में चुनाव जीतते हैं तो उन्हें चुनाव प्रक्रिया में कोई कमी नहीं दिखती, लेकिन हार मिलते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो जाता है।
राजनीतिक हलकों में डॉ. सिंह के इस बयान को चुनाव बाद की बहस का नया केन्द्र माना जा रहा है।

