अखिलेश यादव ने हीरा प्रसाद उर्फ छक्कन मौर्या के निधन पर जताया शोक
वाराणसी (जनवार्ता) । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वाराणसी के मण्डुआडीह स्थित भारत नर्सरी निवासी पार्टी के जिला महासचिव आनन्द मौर्या के पिता हीरा प्रसाद उर्फ छक्कन मौर्या (82 वर्ष) के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

अखिलेश यादव ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति गहन संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि छक्कन मौर्या समाजवादी विचारधारा के प्रति समर्पित रहे और पार्टी के लिए अपना अमूल्य योगदान दिया।
छक्कन मौर्या ने रोहनिया तथा सेवापुरी क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी के संगठन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके निधन पर पार्टी के स्थानीय नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी गहरा दुख जताया है।

