कुराश प्रतियोगिता के गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी सम्मानित
वाराणसी (जनवार्ता)। राजातालाब स्थित आराजी लाइन ब्लॉक मुख्यालय पर शनिवार को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. महेंद्र सिंह पटेल ने 69वीं विद्यालयीय प्रदेशीय कुराश प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वाराणसी मंडल के खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया। ऑडिटोरियम राजकीय इंटर कॉलेज बाराबंकी में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल के विभिन्न विद्यालयों के 13 खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक, दो ने रजत पदक तथा पांच ने कांस्य पदक जीतकर मंडल का नाम रोशन किया।


डॉ. पटेल ने सभी पुरस्कृत खिलाड़ियों को माला पहनाकर प्रोत्साहन राशि प्रदान की तथा उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए खेल के साथ-साथ शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर कोच अजीत पाल, विवेक गोड़, किशन राय, दिव्यांश पाल, आदर्श यादव, आयुष पाल, ओजैर साबरी, रितेश पटेल, शिवकुमार पाल, विष्णु गुप्ता, गौतम राजभर, सनी साहनी, आयुष अनमोल, विशाल यादव, सुगंध यादव, प्राची पटेल, शशी पटेल, राजनंदनी, प्रीति पटेल सहित अन्य खिलाड़ी उपस्थित रहे।

