प्रयागराज: बाग में दफन मिली युवती की लाश
गला दबाकर हत्या की आशंका, शिनाख्त नहीं

प्रयागराज (गंगापार) (जनवार्ता)। लखरावा गांव किनारे रामचंद्र यादव के बाग में शनिवार सुबह एक युवती का शव मिट्टी में दफन मिला। ग्रामीणों ने जमीन से बाहर निकले सिर के कुछ हिस्से और एक हाथ देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची थरवई पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शव बाहर निकलवाया। युवती की उम्र करीब 25-30 वर्ष आंकी गई है। शरीर पर सूजन व कीड़े लगे होने से तीन-चार दिन पुरानी हत्या का अनुमान है। गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। शिनाख्त नहीं हो सकी है।
शनिवार सुबह ग्रामीण बाग की ओर गए तो जमीन में दफन शव का हिस्सा दिखाई दिया। खबर फैलते ही भीड़ जुट गई। सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) चंद्रपाल सिंह थरवई पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे। भीड़ हटाकर खोदाई कराई गई। युवती ने हरे रंग की लेगी, कुर्ता-सलवार पहना था। पैर दुपट्टे से बंधा था। घटनास्थल से कुछ दूरी पर जूता-मोजा बरामद हुआ।
एसीपी चंद्रपाल सिंह ने बताया, “शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं, इसलिए गला दबाकर हत्या का शक है। चेहरा स्पष्ट नहीं, शरीर फूला हुआ और कीड़े लगे हैं। तीन-चार दिन पहले हत्या कर शव दफनाया गया लगता है। आसपास के थानों में गुमशुदगी रिपोर्ट से मिलान किया जा रहा है। हत्यारे शायद दूर के हैं, जो पहचान छिपाने के लिए यहां लाए।” कुत्तों द्वारा शव नोचने की अफवाह को पुलिस ने खारिज किया।

