यूपी: दरोगा ने शादीशुदा प्रेमिका की रॉड से पीट-पीटकर की हत्या
न्यूड लाश सड़क किनारे फेंकी, नोच रहे थे कुत्ते

हमीरपुर । जिले में एक दरोगा ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद लाश के कपड़े उतारकर उसे झाड़ियों में फेंक दिया। लाश को कुत्ते नोच रहे थे। पुलिस ने आरोपी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया है।

मृतका की पहचान महोबा जिले की कबरई निवासी किरन सिंह (उम्र करीब 25 वर्ष) के रूप में हुई है। किरन का पति विनोद सिंह सीआरपीएफ में तैनात है। आरोपी दरोगा अंकित यादव (2023 बैच) 2024 से महोबा के कबरई थाने में पोस्टेड था। दोनों का अफेयर चल रहा था।
पुलिस के अनुसार, 12 नवंबर को अंकित और किरन उसकी कार से घूमने निकले थे। रास्ते में किसी बात पर विवाद हो गया। गुस्साए अंकित ने कार में रखी लोहे की रॉड से किरन के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। इसके बाद अंकित ने लाश को न्यूड कर हमीरपुर के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में राठ रोड के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया।
लाश 13 नवंबर की सुबह मिली। करीब 20 मीटर तक खून फैला हुआ था और कुत्ते शव को नोच रहे थे। पुलिस ने तीन टीमों का गठन कर जांच शुरू की। कॉल डिटेल्स और परिजनों से पूछताछ से अफेयर का पता चला। रविवार सुबह अंकित को महोबा स्थित उसके ससुराल से गिरफ्तार कर लिया गया।
दो डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमॉर्टम किया। रिपोर्ट में सिर की हड्डी टूटने और गले पर कसाव के निशान मिले। मौत भारी वस्तु से हमले के कारण हुई।
किरन के पिता ने बताया कि शादी के एक साल बाद दामाद विनोद ने 2 लाख रुपये और ब्रेजा कार दहेज में मांगी। मना करने पर विनोद और उसके परिजनों ने किरन को पीटकर जहर पिलाने की कोशिश की। इसके बाद किरन ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया। इसी केस की जांच एसआई अंकित यादव कर रहे थे। थाने आते-जाते दोनों करीब आ गए और अफेयर शुरू हो गया।
किरन के भाई सतीश कुमार ने कहा कि 12 नवंबर को किरन अकेले कोर्ट गई थी, जहां दहेज केस की सुनवाई थी। वहां से उसका अपहरण हुआ। सतीश ने बहनोई विनोद और दरोगा अंकित पर साठगांठ का आरोप लगाया। दोनों हत्या में शामिल हैं।
मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल के दौरान अंकित ने बताया, “किरन के दहेज केस की जांच के लिए 2-3 बार उसके घर गया। उसने मेरा नंबर ले लिया और दिन में 10-10 कॉल करने लगी। मैंने ब्लॉक किया, लेकिन वह नंबर बदलकर कॉल करती रही। झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। 12 नवंबर को घूमने निकले। समझाने की कोशिश की, लेकिन धमकी दी तो गुस्से में रॉड से वार कर दिया। सिर फट गया और मौत हो गई।”
एसपी दीक्षा शर्मा ने कहा कि कॉल डिटेल्स से दरोगा तक पहुंचे। मामले की गहन जांच जारी है। अंकित के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

