प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त होगी 19 को जारी
नई दिल्ली (जनवार्ता): केंद्र सरकार की प्रमुख योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत किसानों को मिलने वाली 21वीं किस्त अगले बुधवार, 19 नवंबर को जारी होने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं इस किस्त को रिलीज करेंगे, जिसमें 9 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के खातों में कुल 18,000 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की जाएगी। प्रत्येक किसान को इस किस्त के रूप में 2,000 रुपये प्राप्त होंगे, जो सालाना 6,000 रुपये की सहायता का हिस्सा है। यह जानकारी कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय तथा प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) के आधिकारिक बयान से प्राप्त हुई है।

यह योजना, जो फरवरी 2019 में शुरू की गई थी, छोटे एवं सीमांत किसानों को उनकी फसल बोने-कटाई तथा अन्य कृषि आवश्यकताओं के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। अब तक 20 किस्तें जारी हो चुकी हैं, जिनसे किसानों को कुल 3.4 लाख करोड़ रुपये का लाभ मिल चुका है। 21वीं किस्त का वितरण प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से होगा, लेकिन केवल वे किसान ही पात्र होंगे जिन्होंने ई-केवाईसी, आधार लिंकिंग तथा भूमि सत्यापन पूरा कर लिया है।
मंत्रालय के अनुसार, किस्त प्राप्ति के लिए निम्नलिखित औपचारिकताएं अनिवार्य हैं: ई-केवाईसी पूर्ण होना, जिसमें आधार-आधारित ई-केवाईसी अनिवार्य है और इसे पीएम-किसान पोर्टल पर ओटीपी या बायोमेट्रिक विधि से पूरा किया जा सकता है; भूमि सत्यापन, जिसमें राज्य स्तर पर भूमि रिकॉर्ड का सत्यापन आवश्यक है; बैंक विवरण सही, जिसमें खाते का आईएफएससी कोड, नाम की स्पेलिंग तथा आधार नंबर में कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए।
जम्मू-कश्मीर के बाढ़ प्रभावित किसानों को पहले ही अक्टूबर में 170 करोड़ रुपये की अग्रिम सहायता प्रदान की जा चुकी है, जो इस किस्त का हिस्सा है। इसी प्रकार, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश के बाढ़ पीड़ित किसानों को सितंबर-अक्टूबर में विशेष राहत दी गई।
किसान भाई-बहन आसानी से अपनी किस्त का स्टेटस जांच सकते हैं: आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं; होमपेज पर “Know Your Status” विकल्प चुनें; रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर दर्ज करें; “Get Data” पर क्लिक करें। कुछ ही सेकंडों में स्क्रीन पर लाभार्थी स्थिति, पिछली किस्तों का विवरण तथा अगली किस्त की जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी। यदि कोई समस्या हो, तो नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर संपर्क करें।
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “पीएम-किसान योजना किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह किसान परिवारों को आर्थिक स्थिरता प्रदान करती है, खासकर प्राकृतिक आपदाओं के बाद।” विशेषज्ञों का मानना है कि यह किस्त बिहार विधानसभा चुनावों से ठीक पहले जारी होना किसान वोट बैंक को मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगी।
किसान भाइयों से अपील है कि शीघ्र अपनी ई-केवाईसी पूरी करें ताकि कोई लाभ छूट न जाए। अधिक जानकारी के लिए पीएम-किसान हेल्पलाइन 155261 या 011-24300606 पर संपर्क करें।

