सतर्क रहें,हलो…हाय…से फेसबुक, वाट्सएप पर आने वाले मैसेज बन सकते हैं मुसीबत

सतर्क रहें,हलो…हाय…से फेसबुक, वाट्सएप पर आने वाले मैसेज बन सकते हैं मुसीबत
ख़बर को शेयर करे

प्रयागराज। सावधान रहें, क्‍योंकि हनी ट्रैप गिरोह सक्रिय है। अपरिचितों की काल रिसीव करना मुसीबत का कारण भी बन सकता है। इसके शिकार बहुत सारे लोग हो रहे हैं। हाल ही में प्रतापगढ़ जिले के एक शिक्षक को इसमें अपनी जान गंवानी पड़ी। ऐसी धोखाधड़ी की काल से पढ़े-लिखे लोग भी नहीं बच पा रहे हैं। उनका पैसा भी जा रहा है और सम्मान, जान तक खतरे में है।

लोगों को फंसाने के लिए पहले हनी ट्रैप गैंग के सदस्‍यों का फोन फेसबुक मैसेंजर पर एक खूबसूरत लड़की की फोटो लगाकर फर्जी आइडी से आपसे दोस्ती करने के लिए कहेंगे। वीडियो काल करने के लिए कहेंगे और लोग इनकी बातों में फंसते चले जाते हैं।

हैनी ट्रैप गिरोह से बचने की जरूरत है। बेहतर होगा कि किसी अपरिचित की वाट्सएप व वीडियो काल को रिसीव न करें। दरअसल हलो…हाय…से फेसबुक मैसेंजर व वाट्सएप पर आने वाले मैसेज मुसीबत बन सकते हैं। इसके शिकार जनपद के बहुत सारे लोग हो रहे हैं। ऐसी धोखाधड़ी की काल से पढ़े-लिखे लोग भी नहीं बच पा रहे हैं। उनका पैसा भी जा रहा है और सम्मान, जान तक खतरे में है।

 लोगों को फंसाने के लिए पहले इस गैंग का फोन फेसबुक मैसेंजर पर एक खूबसूरत लड़की की फोटो लगाकर फर्जी आइडी से आपसे दोस्ती करने के लिए कहेंगे। वीडियो काल करने के लिए कहेंगे और लोग इनकी बातों में फंसते चले जाते हैं। उसे जैसा बोलेंगे वह वैसा ही करता है। बाद में कोई फर्जी पुलिस वाले का फोन आता है, बताता है कि तुम्हारे खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। वाट्सएप पर गंदा वीडियो अपलोड हुआ है। इन्हीं सब बातों को सुनकर एक सम्मानित व्यक्ति घबराकर इस गैंग के जाल में फंस जाता है। पैसे की डिमांड पूरी करता है। कई बार हताश होकर अपनी जान गवां देता है।

इसे भी पढ़े   शाइस्ता परवीन को माफिया घोषित करने की तैयारी,fir में लिखा गया अपराधी

प्रतापगढ़ के एसपी सतपाल अंतिल कहते हैं कि पुलिस बार-बार समझाती रहती कि इस तरह का कोई फेसबुक, वाट्सएप, वीडियो काल आए तो उसकी जानकारी तत्काल अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें। ऐसा करके आप अपने ऊपर आ रही बड़ी मुसीबत से बच सकते हैं। ऐसे मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल से जांच कराई जाती है। पहले तो ऐसी काल को रिसीव न करें। फिर भी अगर भूल हो भी जाए तो पुलिस की मदद ले सकते हैं। न बोलने, न बताने से मुसीबत बढ़ सकती है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *