शाहंशाहपुर और नरसड़ा में इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण का शिलान्यास
वाराणसी (जनवार्ता) । विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजना (MPLADS) के तहत शाहंशाहपुर और नरसड़ा क्षेत्र में इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

शाहंशाहपुर में बसंत राजभर के घर से शिवचंदर पटेल के घर तक 80 मीटर लंबी सड़क का निर्माण लगभग 3.80 लाख रुपये की लागत से होगा। वहीं, नरसड़ा में मेन रोड से शिवशंकर के घर तक 185 मीटर लंबी सड़क पर इंटरलॉकिंग कार्य 8.84 लाख रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा।
शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री की योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का विकास हो रहा है, जिससे लोगों को आवागमन में सुगमता मिलेगी।
यह कार्य क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

