तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार गंभीर
वाराणसी (जनवार्ता)। कैंट थाना क्षेत्र के सेंट्रल जेल मार्ग स्थित सनबीम वरुणा स्कूल के पास रविवार सुबह करीब 7:30 बजे एक तेज रफ्तार होंडा सिटी कार (रजिस्ट्रेशन नंबर UP 65 BZ 0100) ने हीरो होंडा मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर UP 32 GD 1836) को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार श्याम नारायण (पुत्र रामदुलार), जो सेंट्रल जेल रोड निकट सनबीम के निवासी हैं, गंभीर रूप से घायल हो गए।


दुर्घटना की सूचना मिलते ही कैंट थाने पर तैनात ड्यूटी मुंशी प्रशांत ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीआरबी के माध्यम से घायल को तुरंत अजय हॉस्पिटल (निकट जेपी मेहता) पहुंचवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मौके पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल भिजवाया गया। कैंट पुलिस ने पहले घायल को डीडीयू अस्पताल भेजने की योजना बनाई, लेकिन बाद में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने दुर्घटना के बाद कार को अपने कब्जे में ले लिया है और यातायात व्यवस्था को सुचारु रखते हुए शांति बनाए रखी। आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। घायल के परिजन थाने पहुंच चुके हैं और उनकी तहरीर मिलने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
पुलिस के अनुसार, कार चालक की लापरवाही और तेज गति दुर्घटना का मुख्य कारण प्रतीत हो रही है। क्षेत्र में लगातार बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए पुलिस ने चालकों से सतर्कता बरतने की अपील की है।

