विश्वकर्मा मंदिर में शंकराचार्य स्वामी जी का भव्य सम्मान
वाराणसी (जनवार्ता)। श्री विश्वकर्मा सभा वाराणसी की ओर से विश्वकर्मा मंदिर, वृद्ध काल निकट (महामृत्युंजय महादेव), विशेश्वरगंज में हैदराबाद (तेलंगाना) से पधारे विश्वकर्मा वंशज शंकराचार्य स्वामी जी का भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया।

संस्था की ओर से स्वामी जी को स्मृति चिह्न, अंगवस्त्रम एवं रुद्राक्ष भेंटकर सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्था के मंत्री अनिल शर्मा, कोषाध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा, सदस्य जय राम विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा, भरत लाल विश्वकर्मा सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने स्वामी जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।

