चंदौली: पचफेड़वा नहर में मिला इंसान का कटा हुआ हाथ

चंदौली: पचफेड़वा नहर में मिला इंसान का कटा हुआ हाथ

इलाके में दहशत का माहौल

rajeshswari

चंदौली (जनवार्ता) । अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा गांव के पास स्थित नहर में सोमवार सुबह एक इंसान का कटा हुआ हाथ मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। यह हाथ पुरुष का है या महिला का, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। हाथ पर “मनीषा” नाम टैटू के रूप में लिखा हुआ है, जिससे पुलिस को शिनाख्त में कुछ मदद मिलने की उम्मीद है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 8 बजे एक स्थानीय मछुआरा कटिया (मछली मारने का पारंपरिक उपकरण) लेकर नहर में मछली पकड़ने गया था। पानी में कुछ असामान्य दिखाई देने पर उसने नजदीक जाकर देखा तो वहां एक मानव हाथ तैरता हुआ मिला। भयभीत मछुआरे ने तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग नहर किनारे जमा हो गए। सूचना मिलते ही अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और हाथ को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि हाथ कलाई से कुछ ऊपर से साफ-सुथरे तरीके से काटा गया है, जिससे हत्या की आशंका प्रबल हो गई है। हाथ पर लिखा “मनीषा” नाम किसी महिला का हो सकता है या फिर किसी प्रेमिका/पत्नी का नाम भी हो सकता है। पुलिस क्षेत्र के सभी थानों से हाल की गुमशुदगी रिपोर्ट्स खंगाल रही है। साथ ही आसपास के जिलों बलिया, गाजीपुर और भदोही पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है।

अलीनगर थानाध्यक्ष ने बताया, 
“हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। नहर में शव के अन्य अंगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चल रहा है। जल्द ही मृतक की शिनाख्त कर ली जाएगी। इलाके में दहशत को देखते हुए गश्त बढ़ा दी गई है।”

इसे भी पढ़े   सोनभद्र : 3 वर्षीय नाबालिग से रेप के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

ग्रामीणों में तरह-तरह की अफवाहें फैल रही हैं। कोई इसे सनकी हत्यारे का काम बता रहा है तो कोई आपसी रंजिश से जोड़कर देख रहा है। महिलाएं और बच्चे खास तौर पर डरे हुए हैं।

पुलिस अब तक बरामद हाथ को सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज चुकी है, जहां पोस्टमार्टम के बाद डीएनए सैंपल भी लिया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो इसे वाराणसी भेजा जा सकता है।

यह घटना चंदौली जिले में पिछले कुछ महीनों में तीसरी ऐसी वारदात है जिसमें मानव अंग नहर या नदी में मिले हैं। इससे पहले सकलडीहा और चकिया क्षेत्र में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनका अभी तक खुलासा नहीं हो सका।

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अगर किसी के परिजन पिछले कुछ दिनों से लापता हैं और हाथ पर “मनीषा” नाम का टैटू था, तो तत्काल अलीनगर थाने या डायल-112 पर संपर्क करें।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *