युवा फाउंडेशन और भेलूपुर पुलिस का छात्राओं के लिए जागरूकता अभियान
वाराणसी (जनवार्ता) । गोपी राधा बालिका इंटर कॉलेज, दुर्गाकुंड में सोमवार को युवा फाउंडेशन एवं भेलूपुर थाने के संयुक्त तत्वावधान में छात्राओं के लिए विशेष जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। “डरना नहीं, मजबूत बनना है” थीम पर आधारित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को यौन उत्पीड़न, साइबर अपराध एवं अन्य खतरों से सुरक्षित रहने के लिए जागरूक और सशक्त बनाना था।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि “लड़की जब आवाज उठाती है, तभी बदलाव शुरू होता है।” छात्राओं को सिखाया गया कि कोई गलत नजर डाले, छेड़खानी करे या सोशल मीडिया पर परेशान करे तो तुरंत विरोध करें और चुप न रहें। उन्हें बताया गया कि अब जीरो एफआईआर कहीं से भी, कभी भी दर्ज की जा सकती है। पुलिस, परिवार और कानून उनके साथ हैं।
सोशल मीडिया पर सावधानी, दोस्ती की सीमाएं तय करना, महंगे तोहफों व झूठे वादों से बचना तथा मानसिक उत्पीड़न की स्थिति में तुरंत शिकायत करना जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। छात्राओं को डायल-112, महिला हेल्पलाइन 1090 तथा साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 नंबर याद रखने और अपने छोटे भाई-बहनों को भी याद कराने की सलाह दी गई।
मुख्य अतिथि भेलूपुर थाना प्रभारी सुधीर त्रिपाठी ने मिशन शक्ति के तहत चलाए जा रहे अभियानों की जानकारी दी। दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी विकास मिश्रा सहित महिला पुलिसकर्मियों ने भी छात्राओं से सीधा संवाद किया। युवा फाउंडेशन की ओर से अनूप पांडे, विकास मौर्य, गौरव सुमन आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्रधानाचार्या नीति जायसवाल ने की। समापन में सभी ने एक स्वर से कहा कि बढ़ते अपराधों के बीच जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है। छात्राओं ने इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसे जीवन में लागू करने का संकल्प लिया।

