प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न
वाराणसी (जनवार्ता) : उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में सोमवार को सर्किट हाउस सभागार में विकास परियोजनाओं एवं प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने में वाराणसी के योगदान की विस्तृत समीक्षा बैठक संपन्न हुई।


बैठक में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि वर्तमान में जनपद की जीएसडीपी प्रचलित मूल्य पर 51,036 करोड़ रुपये है और राज्य की कुल जीएसडीपी में वाराणसी का योगदान 1.99 प्रतिशत है। प्रति व्यक्ति आय 1.03 लाख रुपये है। प्राथमिक क्षेत्र का योगदान 8.57 प्रतिशत, द्वितीयक क्षेत्र का 25.58 प्रतिशत तथा तृतीयक सेवा क्षेत्र का योगदान 65.85 प्रतिशत है।
प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि निर्धारित लक्ष्य 1,59,200 करोड़ रुपये की तुलना में वर्तमान जीडीपी को लगभग तीन गुना बढ़ाना होगा और इसके लिए समयबद्ध बिन्दुवार ठोस माइक्रो प्लान तैयार किया जाए। उन्होंने कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन, वानिकी एवं एग्रोफॉरेस्ट्री पर विशेष ध्यान देने को कहा। पशुओं की नस्ल सुधार के लिए कृत्रिम गर्भाधान योजना को तेजी से बढ़ावा देने तथा दुग्ध संग्रहण केंद्रों की संख्या बड़े स्तर पर बढ़ाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी हर माह इसकी व्यक्तिगत रूप से समीक्षा करेंगे।
धान खरीद में किसी भी बिचौलिये को जगह न देने और किसान के खाते में सीधे भुगतान सुनिश्चित करने के साथ-साथ मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, पीएम स्वनिधि, ओडीओपी, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आदि योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर पात्र लोगों तक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए गए। नहरों की नियमित सिल्ट सफाई कर टेल तक पानी पहुंचाने, हर माह जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वन विभाग द्वारा कम से कम 100 पेड़ लगाने, उच्च पैदावार देने वाले किसानों को कृषि विभाग एवं मंडी समिति द्वारा सालाना पुरस्कृत करने तथा सिक एमएसएमई इकाइयों के पुनर्जीवन व कौशल विकास योजनाओं को जनप्रतिनिधियों के साथ साझा कर तेज गति से लागू करने के भी स्पष्ट निर्देश दिए गए।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रोजगार सृजन है और उत्तर प्रदेश को देश की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था बनाने के लिए सभी विभागों को मिलकर कार्य करना होगा। जीडीपी में उत्तर प्रदेश का सर्वोत्तम स्थान सुनिश्चित करना सभी की साझा जिम्मेदारी है।
बैठक में महापौर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. अवधेश सिंह, त्रिभुवन राम, डॉ. सुनील पटेल, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित खरे सहित सभी जनप्रतिनिधि एवं विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि माननीय मंत्री जी के सभी निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराते हुए प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने में वाराणसी अपना पूरा योगदान देगा।

