लखनऊ : नगर निगम की रोड स्वीपिंग मशीन ने 5 वर्षीय बच्चे को कुचला, दोनों पैर गंभीर रूप से घायल
लखनऊ (जनवार्ता) : राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बसंतकुंज सेक्टर-1 में सोमवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। सड़क किनारे खेल रहे करीब 5 वर्षीय मासूम बच्चे को LSA कंपनी की रोड स्वीपिंग मशीन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बच्चे के दोनों पैर बुरी तरह कुचल गए, जिससे उसकी चलने की क्षमता पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।


स्थानीय लोगों के अनुसार सफाई मशीन पर नंबर प्लेट तक नहीं लगी थी और दुर्घटना के तुरंत बाद चालक मशीन छोड़कर फरार हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मासूम को कुचलते हुए मशीन आगे बढ़ती दिख रही है।
घटना दोपहर करीब 2 बजे की बताई जा रही है। घायल बच्चे को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे के दोनों पैरों में गंभीर फ्रैक्चर हैं और लंबे समय तक इलाज की जरूरत पड़ेगी।
आक्रोशित स्थानीय निवासियों ने नगर निगम और ठेका कंपनी LSA की भारी लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि बिना नंबर प्लेट और बिना प्रशिक्षित चालक के ऐसे भारी वाहन आवासीय क्षेत्रों में चलाना बच्चों की जान से खिलवाड़ है।
सूचना मिलते ही प्रेरणास्थल चौकी प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने मशीन को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। ठाकुरगंज थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे के पिता ने बताया कि उनका बेटा घर के बाहर ही खेल रहा था, अचानक यह हादसा हो गया।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) दुर्गेश कुमार ने बताया, “मामला संज्ञान में है। चालक की शीघ्र गिरफ्तारी होगी और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
नगर निगम के अधिकारियों ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

