बरेली : वायुसेना के ध्रुव हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
तकनीकी खराबी के चलते खेत में सुरक्षित उतारा

बरेली (जनवार्ता) । सोमवार शाम करीब 4 बजे भारतीय वायुसेना के एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर (ALH ध्रुव) को मीरगंज क्षेत्र के गोरा लोकनाथपुर गांव के पास सरसों के खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। रूटीन ट्रेनिंग मिशन के दौरान हेलिकॉप्टर में अचानक तकनीकी खराबी (टेक्निकल स्नैग) आने के बाद पायलट ने त्वरित निर्णय लेते हुए इसे सुरक्षित रूप से खेत में उतार लिया।

वायुसेना के प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान के दौरान तकनीकी समस्या महसूस होते ही एयरक्रू ने प्रिकॉशनरी लैंडिंग का फैसला किया। पायलट की सतर्कता और कुशलता से हेलिकॉप्टर को बिना किसी नुकसान के उतार लिया गया। हेलिकॉप्टर में सवार सभी क्रू मेंबर पूरी तरह सुरक्षित हैं। जमीन पर भी कोई जनहानि या फसल को नुकसान नहीं हुआ है।
सूचना मिलते ही बरेली एयरबेस से वायुसेना की रिकवरी एवं तकनीकी टीम मौके पर रवाना हो गई है, जो हेलिकॉप्टर की विस्तृत जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।
हेलिकॉप्टर के खेत में उतरते ही आसपास के गांवों से सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मीरगंज एसडीएम, क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी तत्काल पहुंचे। पुलिस ने हेलिकॉप्टर के आसपास बैरिकेडिंग कर दी और लोगों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की ताकि सेना की टीम बिना किसी बाधा के अपना काम कर सके।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हेलिकॉप्टर अचानक नीचे आता दिखा तो सभी घबरा गए, लेकिन सुरक्षित लैंडिंग देखकर राहत की सांस ली। वायुसेना की त्वरित एवं पेशेवर कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना हो रही है।

