जालौनः पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने दो मासूम बेटियों सहित खुद को आग लगाई, तीनों की मौत

जालौनः पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने दो मासूम बेटियों सहित खुद को आग लगाई, तीनों की मौत

कोंच (जालौन)। जालौन जिले के कोतवाली कोंच थाना क्षेत्र के दाढ़ी गांव में सोमवार सुबह पारिवारिक कलह से परेशान एक विवाहिता ने अपनी दो नन्हीं बेटियों के साथ कमरे में बंद होकर खुद को आग लगा ली। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाई और तीनों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

rajeshswari

चिकित्सकों ने महिला आरती (27) पत्नी देवेंद्र कुमार और उसकी बड़ी बेटी पीहू (7 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। छोटी बेटी दृष्टि (5 वर्ष) की हालत अत्यंत गंभीर देखते हुए उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इस प्रकार एक ही परिवार की तीन जिंदगियां महज कुछ पलों में समाप्त हो गईं।

ग्रामीणों और परिजनों के अनुसार आरती का पति देवेंद्र कुमार लंबे समय से घर से बाहर रहता है। घर में आये दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता रहता था। आरती काफी समय से मानसिक तनाव में थी। सोमवार सुबह भी परिजनों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद उसने दोनों बेटियों को कमरे में ले जाकर दरवाजा बंद किया और मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली।

सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतका के देवर की शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन इस हृदयविदारक हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया और सभी आयोजन स्थगित कर दिए गए।

इसे भी पढ़े   क्या भारत में सस्ता मिलेगा iPhone 15? होगा पूरी तरह से मेड इन इंडिया,क्या है प्लान

ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन होने वाले पारिवारिक झगड़ों के कारण आरती अक्सर उदास रहती थी। इस खौफनाक घटना ने एक बार फिर घरेलू कलह की भयावह परिणति को सबके सामने ला दिया है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *