काशी दर्शन बस सेवा फिर होगी शुरू
लगेंगे अधिक फेरे

वाराणसी । मण्डलायुक्त ने वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के निदेशक मण्डल संग की बैठक
वाराणसी (जनवार्ता) । उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी (काशी) में फिर काशी दर्शन बस सेवा शुरू होगी।
वाराणसी परिक्षेत्र के कमिश्नर एस. राजलिंगम ने इसके लिए वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज को निर्देशित किया। सोमवार को ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की निदेशक मण्डल की 33वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमिश्नर ने नगर निगम सीमा के अन्तर्गत बसों के संचालन कराये जाने पर निर्णय लिया। शहर में इन बसों के अधिक फेरो की संख्या बढ़ाने पर भी उन्होंने दिशा-निर्देश दिया।
बैठक में इलेक्ट्रिक नगर बसों में यू०पी०आई० के माध्यम से भुगतान कर टिकट निर्गत किये जाने का निर्णय लिया गया। इसी तरह इलेक्ट्रिक बसों के लिए सारनाथ पार्किंग में आपर्चुनिटी चार्जिंग स्टेशन बनाये जाने का निर्णय लिया गया। मंडलायुक्त ने बैठक में उचित जानकारी नहीं रखने तथा बिना तैयारियों के उपस्थित होने पर विनोद गुप्ता (अपर नगर आयुक्त, नगर निगम) का एक दिवसीय तथा असिस्टेंट मैनेजर ए के सिंह का दो दिवसीय वेतन रोकने के लिए आदेशित किया।
बताते चले वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (वीसीटीएसएल) ने काशी दर्शन बस सेवा चौधरी चरण सिंह कैंट बस स्टेशन से शुरू किया था। इसका उद्देश्य वाराणसी में पर्यटन को बढ़ावा देना रहा। इसमें श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, काल भैरव, संकट मोचन, दुर्गा मंदिर, तुलसी मानस मंदिर और सारनाथ का भ्रमण शामिल रहा। इसमें श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में सुगम दर्शन का टिकट भी शामिल किया गया था। बैठक में उपाध्यक्ष, विकास प्राधिकरण वाराणसी, एडीसीपी यातायात, वाराणसी, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम वाराणसी, ए. आर.टी.ओ. (प्रवर्तन), वाराणसी, प्रबन्ध निदेशक, ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि०, सहायक प्रबन्धक (सं०), सर्विसेज सहित अन्य अफसर भी मौजूद रहे।

