लखीसराय में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़

लखीसराय में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़

6 गिरफ्तार, 40 अधूरी पिस्टल बरामद

rajeshswari

लखीसराय । लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव में पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। डेयरी फार्म की आड़ में चल रहे इस अवैध हथियार कारखाने से 40 अधूरी पिस्टल, एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 20 स्लाइडर, 45 बैरल, 21 बट ग्रिप, 10 बॉडी प्लेट, ड्रिल मशीन, लेथ मशीन, मिलिंग मशीन, जनरेटर, साउंड बॉक्स, हथियार बनाने के अन्य उपकरण और दो मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं। पुलिस ने फैक्ट्री संचालक समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

लखीसराय के एसपी अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि आनंदपुर गांव निवासी प्रेम कुमार उर्फ पप्पू यादव अपने घर में कई महीनों से अवैध हथियार फैक्ट्री चला रहा है। इस सूचना पर एसटीएफ (SOG-1) पटना और लखीसराय जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने सूर्यगढ़ा के एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की।

गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य संचालक मुंगेर निवासी प्रेम कुमार उर्फ पप्पू यादव के अलावा बिट्टू कुमार उर्फ मोहम्मद खान, मोहम्मद चांद, मोहम्मद गुलजार, मोहम्मद शाहनवाज और मोहम्मद राज ऊर्फ राजू शामिल हैं। पुलिस के अनुसार ये लोग अवैध हथियार बनाकर आसपास के इलाकों में सप्लाई करते थे।

एसपी ने बताया कि मशीनों की आवाज को दबाने के लिए आरोपी जनरेटर चलाकर तेज साउंड बॉक्स बजाते थे, ताकि पड़ोसियों को शक न हो। डेयरी फार्म का इस्तेमाल सिर्फ दिखावा था। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और हथियारों की सप्लाई चेन का पता लगा रही है।

इसे भी पढ़े   उत्तर प्रदेश में पंचायत सहायक के पदों पर हो रही बंपर भर्तियां,12वीं पास उठाएं शानदार मौके का लाभ
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *