छात्राओं पर फब्तियां कसने वाला मनचला गिरफ्तार

छात्राओं पर फब्तियां कसने वाला मनचला गिरफ्तार

वाराणसी (जनवार्ता) । पुलिस उपायुक्त, गोमती जोन अनुसार, मिशन शक्ति अभियान के तहत सोमवार को थाना राजातालाब क्षेत्र में एक मनचले को गिरफ्तार किया गया, जो स्कूल की छात्राओं पर अश्लील इशारे और फब्तियां कस रहा था।

rajeshswari

पुलिस के मुताबिक, थाना राजातालाब की मिशन शक्ति केंद्र की महिला पुलिस टीम आज क्षेत्र में भ्रमण करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा व सम्मान के प्रति जागरूक कर रही थी। इसी दौरान कम्पोजिट विद्यालय कृष्णदत्तपुर के पास सड़क पर आती-जाती छात्राओं को देखकर अश्लील हरकतें कर रहे अभियुक्त को टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विनोद राम उर्फ विनोद राजभर (36 वर्ष), पुत्र हरिनाथ, निवासी ग्राम गोतवां, पोस्ट जमुआ बाजार, थाना कछवां, जिला मिर्जापुर के रूप में हुई है।

आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त गोमती जोन ने बताया कि मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिलाओं व बालिकाओं के खिलाफ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने वालों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है और ऐसे तत्वों पर कड़ी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

इसे भी पढ़े   वाराणसी की लौंगलता और नाव क्राफ्ट को मिलेगा वैश्विक सम्मान
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *